पायल घोष के फिल्मी सफर के 11 साल पूरे
मुंबई, 29 मई (आईएएनएस)। अभिनेत्री पायल घोष ने तेलुगू फिल्म प्रयाणम से अपने फिल्मी सफर की शुरुआत की थी, जिसे आज रिलीज हुए पूरे 11 साल हो गए हैं।
फिल्म में मांचू मनोज भी थे और चंद्र शेखर येलिती ने इसका निर्देशन किया था।
पायल कहती हैं, प्रयाणम मतलब ट्रैवल और यह मुझे अभी उस दौर की सैर करा रही है। उस वक्त कुछ ऐसे लोग मिले, जिन्होंने संवादों को बोलने में मेरी मदद की क्योंकि मैं इस भाषा को नहीं जानती थी। निर्देशक से लेकर मेरे सह-कलाकार, लेखक, हर किसी ने मेरी मदद की थी।
इस फिल्म के साथ पायल की कई सारी बेहतरीन यादें हैं।
उन्होंने कहा, हमने एयरपोर्ट पर इसे फिल्माया और यह बेहद खूबसूरत रहा। ऐसा लग रहा है जैसे कि मानों मैंने कल ही अपना पहला शॉट दिया था। मैं अपने इस सफर से बेहद खुश व संतुष्ट हूं और प्रयाणम मेरे लिए हमेशा खास बनी रहेगी। मैं उस वक्त बस स्कूल से निकली ही थी।
पायल आखिरी बार बड़े पर्दे पर साल 2017 में आई फिल्म पटेल की पंजाबी शादी में नजर आई थीं, जिसमें ऋषि कपूर और परेश रावल भी थे।
Created On :   29 May 2020 8:00 PM IST