बाॅलीवुड के फेमस अभिनेता का निधन, 3 माह पहले पता चली थी बीमारी

Peepli Live actor Sitaram Panchal passes away today morning
बाॅलीवुड के फेमस अभिनेता का निधन, 3 माह पहले पता चली थी बीमारी
बाॅलीवुड के फेमस अभिनेता का निधन, 3 माह पहले पता चली थी बीमारी

डिजिटल डेस्क, मुंबई। जाने माने अभिनेता सीताराम पांचाल का आज सुबह निधन हो गया। वो किडनी और फेफड़ों के कैंसर से जूझ रहे थे। सुबह ही उन्होंने आखिरी सांसे लीं। सीताराम पांचाल पिछले कई महीनों से बिस्तर पर थे। उन्हें करीब तीन साल पहले कैंसर होने के बारे में पता चला था। इसके बाद से उनका इलाज चल रहा था लेकिन बताया जा रहा है कि महंगे इलाज के चलते बाद में उनके पास पैसे भी नहीं बचे थे।

पीपली लाइव में काम कर चुके थे

पांचाल पीपली लाइव में काम कर चुके अभिनेता सीताराम पांचाल का निधन हो गया है। सीताराम पंचाल ने साल 1994 में आई फिल्म बैंडिट क्वीन से अपने करियर की शुरूआत की थी। उन्होंने "पान सिंह तोमर", "जॉली एलएलबी 2" और "पीपली लाइव" जैसी फिल्मों में काम किया है।

मांगी थी मदद

बीमारी के चलते बीते दिनों सोशल मीडिया पर उनके फैंस ने उनके लिए मदद मांगी थी। वहीं हरियाण सरकार ने भी 5 लाख की राशि घोषित की थी। उनके निधन की सूचना से बाॅलीवुड में शोक की लहर है। 
 

Created On :   10 Aug 2017 11:23 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story