पेनेलोपी क्रूज को खूबसूरत कहलाना पसंद नहीं

Penelope Cruz doesnt like to be called beautiful
पेनेलोपी क्रूज को खूबसूरत कहलाना पसंद नहीं
पेनेलोपी क्रूज को खूबसूरत कहलाना पसंद नहीं

लॉस एंजेलिस, 3 मई (आईएएनएस)। स्पेनिश अभिनेत्री पेनेलोपी क्रूज का कहना है कि जब कोई उन्हें खूबसूरत कहता है तो वह असहज महसूस करने लगती हैं।

फीमेलफस्र्ट डॉट को डॉट यूके के मुताबिक, रेड मैगजीन को दिए साक्षात्कार में अभिनेत्री ने कहा कि उन्हें अपने लुक की वजह से अटेंशन मिलना पसंद नहीं है।

यह पूछे जाने पर कि खूबसूरत कहलाने पर वह कैसा महसूस करती है, क्रूज ने कहा, असहज। मैं इस बारे में नहीं सोचती।

46 वर्षीय अभिनेत्री ने स्वीकार किया कि युवावस्था के मुकाबले अब वह अपने अपीयरेंस को लेकर ज्यादा आत्मविश्वास महसूस करती हैं।

क्रूज ने कहा कि उन्हें किसी अन्य की अपेक्षा अपने बच्चों से मिलने वाली तारीफ को ज्यादा अहमयित देती हैं, क्योंकि आप जानते हैं कि वे सच कह रहे हैं।

Created On :   3 May 2020 6:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story