रवीना को भारी पड़ी साड़ी, फैंस ने दी तीखी प्रक्रिया

people aggressive on Raveevas sari
रवीना को भारी पड़ी साड़ी, फैंस ने दी तीखी प्रक्रिया
रवीना को भारी पड़ी साड़ी, फैंस ने दी तीखी प्रक्रिया

मुंबई. एक दिन पहले ही दीपिका पादुकोण ट्रोल का शिकार हो गईं। और अब रवीना को साड़ी पहनने के बाद लोगों के गुस्से का सामना करना पड़ा। ए साड़ी डे. क्या इस वजह से मुझे सांप्रदायिक, संघी, भक्त, हिंदुत्व आइकन कहा जाएगा? अगर मैं कहूं कि मुझे साड़ी पहनना पसंद है और मुझे ये बेहद शिष्ट लगती है.''


रवीना की साड़ी की तस्वीर पर कैप्शन इस तरह से लिखे जाने पर कुछ लोगों की प्रतिक्रियाएं आने लगीं.


मोनिका ने रवीना के ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए लिखा, ''निश्चित तौर पर आपको जज किया जाएगा. लेकिन एक फ़ैशन आइकन के तौर पर आप उम्र बढ़ने के साथ और सुंदर हो रही हैं. कमाल लग रही हैं आप.''


धीरज ने रवीना को जवाब देते हुए लिखा, "आप सांप्रदायिक और नफ़रत फैलाने वाली हैं इसलिए नहीं कि आपने साड़ी पहनी है बल्कि इसलिए कि आप ऐसा सोचती हैं."

Created On :   11 Jun 2017 8:38 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story