फिल्मों से दूर रहने पर भूल जाते हैं लोग-अक्षय खन्ना

People forgetting to stay away from films- Akshay Khanna
फिल्मों से दूर रहने पर भूल जाते हैं लोग-अक्षय खन्ना
फिल्मों से दूर रहने पर भूल जाते हैं लोग-अक्षय खन्ना

डिजिटल डेस्क, मुंबई. हलचल, हंगामा, दिल चाहता है और हमराज जैसी सुपरहिट फिल्में देने के बाद काफी लंबे समय से बॉलीवुड से दूर रहने पर आज एक्टर अक्षय खन्ना भावुक हो गए। अक्षय ने कहा कि फिल्मों से दूर रहने के बाद कोई आपको याद नहीं रखता।

अक्षय खन्ना लगभग 4 सालों तक इंडस्ट्री से गायब रहने के बाद पिछले साल आई 'ढिशूम' मूवी में विलेन का किरदार करते हुए नजर आए थे। अक्षय 7 जुलाई को रिलीज होने वाले फिल्म मॉम में भी नजर आएंगे। इस फिल्म में श्री देवी मुख्य भूमिका में है। इसके अलावा सिद्धार्थ मल्होत्रा और सोनाक्षी सिन्हा की आने वाली फिल्म 'इत्तेफाक' में भी दिखाई देंगे।

और क्या बोले अक्षय

  • अक्षय खन्ना ने कहा कि जब कोई एक्टर इंडस्ट्री से दूर रहता है या फिल्मों से ब्रेक लेता है। तो कोई भी इस बात को जानने की कोशिश नहीं करता कि एक्टर ने ब्रेक लिया है या इंडस्ट्री को छोड़ दिया है।
  • अक्षय ने कहा कि मैं काम करना चाहता हूं, लेकिन इसमें अभी टाइम लगेगा, क्योंकि फिल्म मेकिंग एक लंबी प्रोसेस है और इसमें काम ढूंढने में टाइम लगता है।
  • उन्होंने आगे कहा कि एक हीरो का किसी दूसरे हीरो से कंपेरिजन किए जाने पर डर नहीं लगता, बल्कि एक एक्टर को अपने कैरियर में सबसे ज्यादा डर इस बात का रहता कि कहीं उसे ऑडियंस रिजेक्ट न कर दे।
  • अक्षय ने कहा कि हर एक्टर की लाइफ में कुछ ऐसी फिल्में होती है, जिन्हें लोग रिलीज होने बाद भी 10-15 साल तक याद रखते हैं।

Created On :   6 July 2017 4:40 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story