सिद्धार्थ और शहनाज के म्यूजिक वीडियो को लोगों ने किया पसंद
- सिद्धार्थ और शहनाज के म्यूजिक वीडियो को लोगों ने किया पसंद
मुंबई, 24 मार्च (आईएएनएस)। रिएलिटी शो बिग बॉस से चर्चा में आए प्रतिभागी सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल अपने दर्शकों के दिलों को जीतने के लिए फिर से वापस आ गए हैं। पाश्र्वगायक दर्शन रावल के नए गीत भुला दूंगा के म्यूजिक वीडियो में दोनों एक बार फिर साथ नजर आ रहे हैं।
इस गाने में सिडनाज के बीच की केमिस्ट्री दर्शकों को खूब भा रही है और लोग इस पर काफी अच्छी प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं।
एक यूजर ने लिखा, सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज के बीच दृश्यों को काफी अच्छे से फिल्माया गया है। इनके बीच की केमिस्ट्री बेहद स्वाभाविक लग रही है।
किसी और ने लिखा, बेहतरीन गाना..गजब के भाव..गजब की केमिस्ट्री।
सोशल मीडिया पर गीत को लॉन्च करने से पहले सिद्धार्थ और शहनाज अपने प्रशंसकों संग जुड़ने के लिए इंस्टाग्राम पर लाइव भी आए और उन्होंने लोगों से इस गाने को हिट बनाने की अपील भी की।
सिद्धार्थ और शहनाज के अलावा बिग बॉस 13 के प्रतिभागी असीम रियाज, हिमांशी खुराना, पारस छाबड़ा और माहिरा शर्मा भी हाल ही में म्यूजिक वीडियोज में नजर आ चुके हैं।
Created On :   24 March 2020 6:00 PM IST