एली के बेली डांस को देखकर लोग हुए हैरान!
मुंबई, 17 अप्रैल (आईएएनएस)। कोविड-19 के चलते लगाए गए इस लॉकडाउन में सोशल मीडिया पर एली एवराम के डांस वीडियो को देखकर निश्चित रूप से इस तनावपूर्ण माहौल में दर्शकों का मनोरंजन हो रहा होगा।
उन्होंने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक वीडियो को साझा किया है, जिसमें वह काफी बेहतरी से बेली डांस करती नजर आ रही हैं। एली का यह वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर खूब वायरल है और लोगों द्वारा इसे बहुत पसंद भी किया जा रहा है।
गुरुवार को साझा किए गए इस वीडियो के कैप्शन में अभिनेत्री ने लिखा, हैशटैगथ्रोबैकथर्सडे। गीत : नैंसी अजरम का गाया आह व नॉस, किशोरावस्था से मेरी पसंदीदा रही हैं। हमारा नाइट थीम पर्सियन था, इसलिए मैंने इस टोपी को पहन रखा है..सभी ईरानी इस बात को समझेंगे।
हालांकि एली के इस वीडियो को देखकर कुछ लोगों ने चुटकी लेते हुए उनकी तुलना बाबा रामदेव से भी की।
एक ने लिखा, शानदार! बाबा रामदेव की तो याद ही आ गई।
उनके एक प्रशंसक ने लिखा, ऋतिक और रामदेव बाबा का मिलाजुला रूप।
एली ने भी इन्हें मजाक के तौर पर लिया और इन पर लाफिंग ईमोजी के साथ उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया भी दीं।
Created On :   17 April 2020 4:30 PM IST