कोविड-19 के चलते पेरी और ब्लूम ने जापान में अपनी शादी किया रद्द

Perry and Bloom cancel their wedding in Japan due to Kovid-19
कोविड-19 के चलते पेरी और ब्लूम ने जापान में अपनी शादी किया रद्द
कोविड-19 के चलते पेरी और ब्लूम ने जापान में अपनी शादी किया रद्द
हाईलाइट
  • कोविड-19 के चलते पेरी और ब्लूम ने जापान में अपनी शादी किया रद्द

लॉस एंजेलिस, 6 मार्च (आईएएनएस)। गायिका केटी पेरी और अभिनेता ऑरलैंडो ब्लूम ने कथित तौर पर अपनी शादी की तारीख को स्थगित कर दिया है और उन्होंने यह फैसला इसलिए लिया क्योंकि जापान का दौरा करने का यह समय गलत है।

एसशोबिज की रिपोर्ट के मुताबिक, बुधवार को केटी ने इस बात की पुष्टि की कि वह अपने पहले व ब्लूम दूसरे बच्चे की उम्मीद कर रहे हैं।

एक सूत्र ने एंटरटेनमेंट टूनाइट को बताया कि कोरोना वायरस के घातक प्रभाव के चलते यह स्टार जोड़ी सुदूर पूर्व में अपने भव्य विवाह समारोह की योजना के बारे में दोबारा सोचा और अब दोनों ने साल 2021 में शादी करने का फैसला लिया है, उस वक्त तक पेरी मां बन चुकी होंगी।

जापान फिलहाल उन देशों में से एक है, जहां इसका जोखिम सबसे ज्यादा है। यहां कोरोना वायरस के 1,000 से ज्यादा मामले दर्ज हुए हैं और कुल 12 मौतें हुई हैं।

Created On :   6 March 2020 4:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story