द बैटमैन की टीम में शामिल हुए पीटर सार्सगार्ड
By - Bhaskar Hindi |8 Dec 2019 9:00 AM IST
द बैटमैन की टीम में शामिल हुए पीटर सार्सगार्ड
लॉस एंजेलिस, 8 दिसम्बर (आईएएनएस)। अभिनेता पीटर सार्सगार्ड को द बैटमैन में एक रहस्यमयी भूमिका निभाने के लिए शामिल किया गया है।
एसेशोबिज डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म के निर्देशक मैट रीव्स ने शुक्रवार को ट्विटर पर सार्सगार्ड के फिल्म में शामिल होने की खबर को अपने प्रशंसकों संग साझा किया।
दर्शक ऐसा अनुमान लगा रहे हैं कि पीटर सार्सगार्ड फिल्म में नए डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी के किरदार को निभा सकते हैं जो आगे चलकर बैटमैन का विरोधी विलेन टू फेस बन जाता है।
इससे पहले बड़े पर्दे पर इस किरदार को अभिनेता टॉमी ली जोन्स और एरन एकहार्ट द्वारा निभाया जा चुका है।
रीव्स की इस नई फिल्म में बैटमैन के किरदार में रॉबर्ट पैटिनसन नजर आएंगे और उनके अलावा इसमें जो क्रेविट्ज, पॉल डानो, कोलिन फैरेल और जेफ्री राइट हैं।
Created On :   8 Dec 2019 2:30 PM IST
Tags
Next Story