पियर्स ब्रॉसनन ने दिया नोटिस का जवाब कहा 'पान मसाला कंपनी ने दिया धोखा'
डिजिटल डेस्क, मुंबई। हॉलीवुड फिल्मों में बॉन्ड का किरदार निभा चुके अभिनेता पियर्स ब्रॉसनन ने दिल्ली राज्य तंबाकू नियंत्रण कक्ष के भेजे गए नोटिस का जवाब दिया है। पियर्स ब्रॉसनन ने कहा है कि उन्हें कंपनी ने धोखा दिया है, क्योंकि उन्हें उत्पादों की खतरनाक प्रकृति और विज्ञापन के अनुबंध के बारे में जानकारी नहीं दी गई थी। उन्हें अंधेरे में रखकर कंपनी ने उनसे विज्ञापन में काम कराया था। अब वह कंपनी के साथ करार खत्म कर रहे हैं। वह इस तरह के अभियान को रोकने के लिए विभाग को हर तरह का सहयोग देने को तैयार है।
कंपनी के साथ करार खत्म
उन्होंने कहा कि वह भविष्य में ऐसे उत्पादों को बेचने वाली कंपनियों का प्रचार और उनकी सहायता नहीं करेंगे। दरअसल दिल्ली राज्य तंबाकू नियंत्रण कक्ष ने तंबाकू के सरोगेट (प्रतिबंधित उत्पाद का प्रचार) विज्ञापन के लिए पियर्स ब्रॉसनन और पान बहार पान मसाला कंपनी को नोटिस जारी किया था। इस जवाब के साथ पियर्स ने सभी सेलिब्रिटी से अपील करते हुए कहा कि तंबाकू और उसके विज्ञापन, पान मसाला का प्रचार नहीं करना चाहिए। पियर्स ब्रॉसनन का कहना है कि वह भारतीय पॅन मसाला ब्रांड के विज्ञापन में अपनी छवि के भ्रामक उपयोग से चिंतित हैं।
भारतीय लोगों से करते हैं प्यार
एक मैगजीन से बात करते हुए ब्रॉसनन ने कहा कि उन्हें ये जानकर झटका लगा है कि जिस पान मसाला का वह विज्ञापन कर रहे थे उसमें ऐसे पदार्थ मौजूद हैं जिससे कैंसर हो सकता है। उनहोंने कहा कि वे भारत और भारतीय लोगों से बेहद प्यार करते हैं। ऐसे शख्स होने के नाते जो दशकों से महिला स्वास्थ्य और पर्यावरण सुरक्षा के लिए लंबे समय से काम कर रहा है मेरे लिए ये बेहद शॉकिंग है कि पान मसाला एक कैंसर कारक उत्पाद है।
"टूथ व्हाइटनर" कह कर दिया था विज्ञापन
ब्रॉसनन ने कहा कि कि "मैंने कभी इस तरह की सहमति नहीं की है जिसमें भारत में स्वास्थ्य को हानि पहुंचाने वाली प्रोडक्ट को बढ़ावा देने की बात कही गई हो। उन्होंने कहा कि उसे "ब्रेथ फ्रेशनर" और "टूथ व्हाइटनर" कह कर इसके विज्ञापन का कांट्रैक्ट दिया गया। इसमें इस तरह के कोई घटक मौजूद नहीं है जो लाल रंग के लार को पैदा करता हो। हॉलीवुड एक्टर ने कहा कि मैंने केवल एक प्रोडक्ट का विज्ञापन करने पर सहमति जताई थी जो प्राकृतिक तंबाकू, सुपारी से बने हुए थे ना ही किसी हानिकारक चीजों से।
सभी से मांफी मांगता हूं
पियर्स ब्रॉसनन ने बताया कि उन्होंने अपनी पहली पत्नी, एक बेटी और कई दोस्तों को कैंसर के कारण खो दिया है। अब वे पूरी तरह से वूमन हेल्थकेयर के प्रति जागरुकता कार्यक्रम पर काम कर रहे हैं। उन्होंने कथित पान मसाला कंपनी से अपने सभी प्रोडक्ट से अपनी छवि हटाने की मांग की है। इसके साथ ही लोगों को यह सुनिश्चित कराने की मांग की है कि उन्हें इस उत्पाद के बारे में ऐसे साइड इफेट्क्स के बारे में पता नहीं था। कहा कि इसके साथ ही मैं उन सभी महिलाओं से माफी मांगना चाहता हूं जो किसी भी तरह से मुझसे प्रभावित हुए हों। आपको बता दें कि पियर्स ब्रॉसनन पान बहार के विज्ञापन किए जाने के बादे से विवादों में घिर गए हैं। इसके साथ ही ट्विटर पर काफी ट्रोलिंग का शिकार हो रहे हैं।
Created On :   15 March 2018 2:27 PM IST