देसी गर्ल की मम्मी नहीं थी उनकी शादी में खुश, वजह आई सामने

देसी गर्ल की मम्मी नहीं थी उनकी शादी में खुश, वजह आई सामने

डिजिटल डेस्क, मुम्बई। दिसम्बर महीने में शादी के बंधन में बंधी बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा, अपनी मैरिड लाइफ का भरपूर आनंद ले रही हैं। साथ ही सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरों की वजह से वे चर्चा में भी बनी रहती हैं। पिछले दिनों शादी को लेकर​ प्रियंका ने खासी सुर्खियां बटोरी हैं। निक जोनस को लेकर भी उन्हें ट्रोल किया गया। उनके फैंस तो निक जोनस को प्यार से नेशनल जीजू कहते हैं। ​प्रियंका और निक दोनों ने जोधपुर में शादी की थी। इस शादी में उनके कुछ खास रिश्तेदारों के साथ कुछ क्लोंज फ्रेंड्स को ही बुलाया गया ​था। ​उनकी शादी से परिवार के सारे लोग खुश थे, लेकिन प्रियंका की मां मधु चोपड़ा उनकी शादी में बिल्कुल भी खुश नहीं थी। 


पीसी ने एक इंटरनेशनल चैट शो में इस बात का खुलासा करते हुए कहा कि "यह केवल तीन दिनों का फंक्शन था! एक दिन इंडियन सेरिमनी, दूसरे दिन क्रिस्चियन सेरिमनी और इसके अलावा एक दिन सिर्फ प्री वेडिंग फंक्शन के लिए रखा गया था, जो कि हिन्दू वेडिंग के हिसाब से था। हालांकि, हमारे फंक्शन वैसे नहीं थे जैसे कि किसी भी हिंदू वेडिंग में होते हैं... क्योंकि ज्यादातर भारतीय शादियों में कम से कम हजार लोग जरूर आमंत्रित होते हैं और हमने अपनी शादी में सिर्फ 200 लोगों को ही बुलाया था। जो हमारे परिवार के ही थे। इसका कारण था निक और मेरी फैमिली, हम दोनों की ही फैमिली काफी बड़ी है।"

इसी वजह से मेरी मां पूरी शादी में नाराज थी। उनका कहना था कि मैं दोबारा शादी कर लूं ताकि हमसे जुड़े 150,000 लोगों को बुलाया जा सके। वह पूरी शादी में यही कहती रहीं कि मैंने हेयर स्टाइलिस्ट को नहीं ​बुलाया, मैंने ज्वेलर को नहीं बुलाया, मैंने अपनी ब्यूटीशियन को नहीं बुलाया...। वह पूरी शादी में बस इसी बात को लेकर नाराज थीं। 
 

Created On :   1 Feb 2019 12:13 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story