प्लेनेट मराठी ने लॉन्च किया पे पर व्यू टिकट विंडो

Planet Marathi launched pay per view ticket window
प्लेनेट मराठी ने लॉन्च किया पे पर व्यू टिकट विंडो
प्लेनेट मराठी ने लॉन्च किया पे पर व्यू टिकट विंडो

मुंबई, 14 अगस्त (आईएएनएस) प्रोडक्शन कंपनी प्लेनेट मराठी के मुख्य प्रबंध निदेशक (सीएमडी) अक्षय बर्दापुर्कर और चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर (सीओओ) आदित्य ओके ने इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर चुनिंदा फिल्में देखने के लिए पे-पर-व्यू प्रारूप टिकट विंडो शुरू करने की घोषणा की है।

बर्दापुर्कर और ओके ने कहा, हम प्लेनेट मराठी ओटीटी के दायरे में आने वाले पे-पर-व्यू मॉडल की शुरुआत कर रहे हैं। इसका मतलब है कि इस टिकट विंडो के माध्यम से हमारे दर्शक अपने लिए ऑनलाइन टिकट खरीद सकेंगे और अपनी पसंदीदा फिल्म को एक बार के शुल्क पर ऑनलाइन देख सकेंगे!

उन्होंने पुष्टि की कि इस सेगमेंट का नाम प्लेनेट मराठी डिजिटल थियेटर है, जो दर्शकों के लिए सितंबर 2020 के पहले सप्ताह से उपलब्ध होगा।

अपने प्रोजेक्ट के बारे में बर्दापुर्कर ने कहा, महाराष्ट्र फिल्म निकाय ने हाल ही में एक प्रेस रिलीज में प्रोड्यूसर्स को कोविड-19 प्रभाव के कारण अपनी फिल्मों को डिजिटल रूप से रिलीज करने की घोषणा की। प्रोड्यूसर्स को नुकसान का सामना करना पड़ रहा है और यह स्वाभाविक भी है।

एमएनएस/आरएचए

Created On :   14 Aug 2020 5:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story