ब्लडशॉट में सुपरहीरो का किरदार निभाना आसान नहीं था : विन डीजल
- ब्लडशॉट में सुपरहीरो का किरदार निभाना आसान नहीं था : विन डीजल
लॉस एंजेलिस, 25 फरवरी (आईएएनएस)। हॉलीवुड स्टार विन डीजल के लिए आगामी फिल्म ब्लडशॉट में एक सुपर हीरो की भूमिका के लिए तैयारी करना असान नहीं था।
डीजल ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर फिल्म बनाने के बारे में एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें ब्लडशॉट को फिल्माने के दौरान के दबाव के बारे में बताया।
डेव विल्सन ने फिल्म का निर्देशन किया है। फिल्म एक सुपर-सोल्जर रे उर्फ सुपरहीरो बल्डशॉट के बारे में हैं।
डीजल ने कहा, सबसे पहले, ग्रूट कैरेक्टर से अलग .. यह एक इस्टैब्लिश सुपरहीरो है जिसे मैंने निभाया है। इसलिए इसके साथ एक निश्चित प्रकार का दबाव भी आता है।
उन्होंने कहा कि रे गैरीसन का किरदार, जो ब्लडशॉट है, एक ऐसा व्यक्तित्व है, जो वास्तव में भुला दिए गए सोल्जर के विचार का प्रतिनिधित्व करता है, तो मेरे लिए उस भावना के बारे में जानना जरूरी था जो कि हमारे कुछ पूर्व सैनिकों में होती है और ब्लडशॉट विशेष रूप से सेना का पसंदीदा सुपरहीरो रहा है।
सोनी पिक्चर्स एंटरटेनमेंट इंडिया 13 मार्च को भारत में ब्लडशॉट रिलीज करेगी।
Created On :   25 Feb 2020 5:00 PM IST