संजू में मान्यता दत्त का किरदार निभाना वास्तविक था: दीया मिर्जा

Playing the role of Manyata Dutt in Sanju was real: Dia Mirza
संजू में मान्यता दत्त का किरदार निभाना वास्तविक था: दीया मिर्जा
संजू में मान्यता दत्त का किरदार निभाना वास्तविक था: दीया मिर्जा

मुंबई, 28 जून (आईएएनएस)। अभिनेत्री दीया मिर्जा के लिए फिल्म संजू में मान्यता दत्त की भूमिका उनके लिए खास थी, जिसे वह कभी नहीं भूल सकती हैं। गौरतलब है कि साल 2018 में आई अभिनेता संजय दत्त की बायोपिक संजू में दीया ने मान्यता की भूमिका निभाई थी।

संजू फिल्म में अभिनेता रणबीर कपूर ने संजय दत्त की भूमिका निभाई थी, यह 29 जून, 2018 को रिलीज हुई थी।

राजकुमार हिरानी द्वारा निर्देशित इस फिल्म में संजय दत्त के वास्तविक जीवन को दिखाया गया है।

दीया ने इस बारे में कहा, राजू सर के साथ पहले काम करने की वजह से उनके साथ सहज थी। इस चीज ने मुझे किरदार को जीवंत बनाने में मदद की, जिसे उन्होंने अभिजात जोशी के साथ मिलकर लिखा था और उनके स्क्रीप्ट ने संजय सर की जिंदगी में मान्यता की मजबूत उपस्थिति के साथ न्याय किया है। मेरे लिए यह मौका था कि मैं उनके वास्तविक जीवन के अनुभव को पर्दे पर जीवंत कर सकूं और मुझे आशा है कि मैंने उनके किरदार के साथ न्याय किया।

उन्होंने आगे कहा, उस समय जो भी अनुभव हो रहा था, वह वास्तविक था। हमारे सभी प्रोजेक्ट्स के दौरान संजय सर हमेसा सपोर्टिव रहे हैं।

Created On :   28 Jun 2020 4:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story