प्रीति के लिए कोरोनाकाल में उड़ान भरना काफी स्ट्रेंज फीलिंग

Plenty of flying feeling for Preeti in the Coronaca
प्रीति के लिए कोरोनाकाल में उड़ान भरना काफी स्ट्रेंज फीलिंग
प्रीति के लिए कोरोनाकाल में उड़ान भरना काफी स्ट्रेंज फीलिंग
हाईलाइट
  • प्रीति के लिए कोरोनाकाल में उड़ान भरना काफी स्ट्रेंज फीलिंग

मुम्बई, 12 सितम्बर (आईएएनएस)। अभिनेत्री प्रीति जिंटा आईपीएल के लिए इन दिनों यूएई में हैं। कोरोनाकाल में तमाम पाबंदियों के बीच अपनी उड़ान को लेकर प्रीति ने कहा कि यह वाकई स्ट्रेंज फीलिंग है।

प्रीति ने कहा, महामारी में देश से बाहर कहीं भी जाना वाकई बहुत स्ट्रेंज फीलिंग

है। सैनिटाइजर, मास्क, ग्ल्ब्स और एअरपोर्ट्स पर अलग तरह की स्क्रीनिंग। हम इसके आदी नहीं हैं। खुशी है कि मैं जमीन पर लौट चुकी हूं लेकिन अब अपने क्वारंटीन को लेकर रोमांचित नहीं हूं।

प्रीति को दुबई पहुंचने के बाद यूएई सरकार के नियमों का पालन करते हुए सात दिनों तक क्वारंटीन में रहना होगा।

प्रीति आईपीएल टीम किंग्स इलेवन पंजाब की सहमालकिन हैं। आईपीएल इस साल 19 सितम्बर से यूईए में हो रहा है।

जेएनएस

Created On :   12 Sept 2020 6:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story