पुलिस की मोटरसाइकिल और टोपी लेकर भागा नशेड़ी, वीडियो वायरल

Police escapes motorcycle and hat, abusers, video viral
पुलिस की मोटरसाइकिल और टोपी लेकर भागा नशेड़ी, वीडियो वायरल
पुलिस की मोटरसाइकिल और टोपी लेकर भागा नशेड़ी, वीडियो वायरल

डिजिटल डेस्क, दिल्ली। कर्नाटक के हासन में एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में शराब के नशे में धुत एक शख्स पुलिस की बाइक लेकर भागता नजर आ रहा है। साथ ही उसने पुलिसवाले की टोपी भी पहन रखी है, जिसे वो लेकर भागा था।
वीडियो मोबाइल से रिकॉर्ड किया गया है। बाइक लेकर भाग रहा शख्स रिकॉर्डिंग करने वालों से कुछ कह भी रहा है। साथ ही मुस्कुरा रहा है। पुलिस ने बाइक लेकर भाग रहे शख्स को पकड़ने की कोशिश की। उसे बार-बार रूकने को कहा जा रहा था।

1 किलोमीटर दूर जाकर पकड़ा

घटना के बाद पुलिस ने युवक के पीछे दौड़ लगा दी। पुलिस ने करीब एक किलोमीटर तक पीछा कर युवक को पकड़ा। सोशल मीडिया में वायरल हुए इस वीडियो में युवक तेजी से बाइक दौड़ाते हुए दिखाई दे रही है। साथ ही एक बाइक पर दो पुलिसकर्मी भी युवक का पीछा करते हुए दिखाई दे रहे हैं।

Created On :   11 July 2017 11:49 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story