@PariFirstLook: खुद शेयर किया अपनी नयी फिल्म का पोस्टर
टीम डिजिटल, मुंबई. फिल्लौरी के जरिए अनुष्का शर्मा को एक नए अवतार में आप देख चुके हैं. इसमें उन्होंने एक भूत का किरदार निभाया था जो अपने प्रेमी से बिछड़ जाती है. लेकिन अब जल्दी उनके नए लुक को फिल्म परी में देखने मिलेगा. अनुष्का ने खुद अपनी इस फिल्म का पोस्टर इंस्टाग्राम एकाउंट पर पोस्ट किया है. पोस्टर के साथ ही उन्होंने हैश टैग के साथ (परी फर्स्ट लुक) #PariFirstLook लिखा है. इसमें भी संभवतः वे एक भूत का किरदार निभा रही हैं.
अनुष्का शर्मा के प्रोड्क्शन हाउस की अगली फिल्म भी फाइनल हो गई है. फिल्म का नाम परी होगा और इस फिल्म का पहला लुक भी अनुष्का शर्मा ने खुद शेयर किया है जो वाकई चौंकाने वाला है. अनुष्का शर्मा का अलग अवतार आप भी देखते रह जाएंगे. अनुष्का ने फिल्लौरी की तरह ही इसे भी शुरुआत से ही प्रमोट करना शुरु कर दिया है.
Created On :   13 Jun 2017 3:51 PM IST