बॉलीवुड में डेब्यू के लिए प्रभास ने मांगे 20 करोड़ रुपए

prabhas 20 crore demand from karan johar for bollywood debut
बॉलीवुड में डेब्यू के लिए प्रभास ने मांगे 20 करोड़ रुपए
बॉलीवुड में डेब्यू के लिए प्रभास ने मांगे 20 करोड़ रुपए

डिजिटल डेस्क, मुंबई। बॉलीवुड डॉरेक्टर करण जौहर साउथ इंडस्ट्री के सुपरस्टार बाहुबली प्रभास को बॉलीवुड में लॉन्च करना चाह रहे थे। करण ने इसके लिए प्रभाष के सामने ऑफर भी रखा लेकिन बाहुबली की फीस सुनकर उन्होंने अपने कदम पीछे करते हुए ना कह दिया है। बता दें कि बॉलीवुड में डेब्यू के लिए प्रभास ने एक फिल्म के लिए 20 करोड़ रुपए की डिमांड की है। इतनी फीस सुनकर करण जौहर ने अब अपना इरादा बदल लिया है।

 

जानकारी के अनुसार बाहुबली और उसके सीक्वल के हिट होने के बाद करण जौहर उन्हें अपनी फिल्म में लेना चाहते थे, लेकिन उन्होंने जो फीस बताई उसे सुनकर करण ने प्रभास को छोड़ने का इरादा कर लिया। बता दें कि किसी भी साउथ इंडियन एक्टर को, यहां तक कि रजनीकांत को भी हिन्दी फिल्मों में इस तरह की फीस नहीं मिलती है। तेलुगु सिनेमा में प्रभास की फीस 20 करोड़ रुपए के आसपास बताई जाती है, लेकिन बॉलीवुड में इस तरह की फीस की उम्मीद करना कई लोगों को जायज नहीं लग रहा है।

मामले में करण जौहर ने एक ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा है, "प्रिय महत्वाकांक्षा, यदि आपने अपनी पूरी क्षमताओं का दोहन कर लिया हो, तो तुलना नाम के दुश्मन से दूर रहें।" करण ने इस ट्विट के साथ प्रभास और वरुण धवन की तुलना न किए जाने की ओर इशारा किया है। बता दें कि कई लोग प्रभास की फीस सुनकर बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन से भी तुलना कर रहे थे। प्रभास ने जहां 20 करोड़ की डिमांड की है, वहीं वरुण एक फिल्म के लिए 25 करोड़ रुपए चार्ज करते हैं।

 

वरुण धवन की हालिया रिलीज फिल्म जुड़वां-2 ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल-धमाल मचा रखा है, लेकिन बता दें कि कमाई के मामले में वो अभी भी बाहुबली से काफी पीछे है। प्रभास की फिल्म बाहुबली और उसके सीक्वेल ने वर्ल्ड वाइड रिकॉर्ड तोड़ कमाई खी थी। यह फिल्म शाहरुख की जब हैरी मेट पर सेजल और सलमान की ट्यूबलाइट पर भारी रही। इस लिहाज से प्रभास का 20 करोड़ की डिमांड करना किसी को गलत नहीं लग रहा है।

Related image

इस समय प्रभास अपनी नई फिल्म "साहो" पर काम कर रहे हैं, जो कि तीन भाषाओं तमिल, तेलुगु और हिन्दी में बनाई जा रही हैं।

Image result for फिल्म 'साहो'

फिल्म "साहो" में श्रद्धा कपूर, चंकी पांडे, जैकी श्रॉफ और नील नितिन मुकेश जैसे अभिनेता हैं।

Created On :   27 Oct 2017 6:18 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story