प्रभास से करण जौहर ने पूछा अनुष्का को लेकर सवाल तो मिला ऐसा जवाब
डिजिटल डेस्क,मुंबई। फिल्म मेकर करण जौहर का चैट शो कॉफी विद करण का हर सीजन में काफी चटपटी गॉसिप से भरा रहता है। इस शो ने बॉलीवुड में कई दोस्त भी बनाए हैं तो कई दुश्मन भी बनाए हैं। फिलहाल शो का 6th सीजन चल रहा है और हाल में शो पर बाहुबली की टीम पहुंची। इसमें, प्रभास, राजामौली और राणा दुगुबाती पहुंचे थे। एपिसोड में कई तरह की बातें हुई, लेकिन आप यकीन नहीं करेंगे बाहुबली फेम एक्टर प्रभास ने करण पर अफवाह उड़ाने के इल्जाम लगा दिए।
दरअसल, शो के दौरान करण ने प्रभास से पूछा कि क्या वह इस समय किसी को डेट कर रहे हैं? इस पर प्रभास ने जवाब दिया, नहीं। इसके बाद करण ने आगे कहा कि जो अफवाहें चल रही हैं कि आप अनुष्का को डेट कर रहे हैं, वह सही है या नहीं? इस पर प्रभास ने कहा, यह सब आपने शुरू किया है।
For the first time on television, the superstars from the South grace the Koffee couch! In conversation with @ssrajamouli, @ranadaggubati, and #Prabhas next Sunday on #KoffeeWithKaran. #KoffeeWithTeamBaahubali pic.twitter.com/XR5dSiecr4
— Star World (@StarWorldIndia) December 16, 2018
गौरतलब है कि प्रभास और अनुष्का की शादी को लेकर उस वक्त काफी चर्चा होने लगी थी जब प्रभास के अंकल ने कहा था कि वो अपनी आने वाली फिल्म "साहो" की रिलीज के बाद शादी करेंगे।
करण जौहर के चैट शो कॉफी विद करण का एक प्रोमो सामने आया है। इस प्रोमो में प्रभास, राजामौली और राणा दग्गुबाती नजर आ रहे हैं। इस शो में ये तीनों स्टार जमकर जमकर मस्ती करने के मूड में नजर आ रहे हैं। शो के जारी इस प्रोमो वीडियो में प्रोमो में करण जौहर राणा और प्रभास से उनके रिलेशनशिप के बारे में पूछते नजर आ रहे हैं। इसपर दोनों एक्टर्स अपने आप को सिंगल करार देते हैं।
Leave it to @karanjohar to ask these perfect gentlemen, the perfectly wrong questions on #KoffeeWithKaran. #KoffeeWithTeamBaahubali pic.twitter.com/EKl7cgkemD
— Star World (@StarWorldIndia) December 16, 2018
इसके बाद करण जौहर फिर प्रभास से पूछते है कि क्या आप किसी को डेट कर रहे हैं जिस पर प्रभास का जवाब होता है नहीं। कई सारे सवाल को बाद करण प्रभास से सवाल करते है कि क्या अपने कभी कॉफी काउच पर झूठ बोला है इसका तुरंत जवाब देते हुए प्रभास हां कहते हैं।
Created On :   18 Dec 2018 10:10 AM IST