41 के हुए प्रभास, चोरो तरफ से लगी शुभकामनाओं की झड़ी

Prabhas of 41, a shower of good wishes from Choro
41 के हुए प्रभास, चोरो तरफ से लगी शुभकामनाओं की झड़ी
41 के हुए प्रभास, चोरो तरफ से लगी शुभकामनाओं की झड़ी
हाईलाइट
  • 41 के हुए प्रभास
  • चोरो तरफ से लगी शुभकामनाओं की झड़ी

चेन्नई, 23 अक्टूबर (आईएएनएस)। तेलुगू सुपरस्टार प्रभास शुक्रवार को 41 साल के हो गए हैं, इस अवसर पर अभिनेता के फैंस, दोस्त और सहयोगियों ने उनका सोशल मीडिया हैंडल शुभकामनाओं से पाट दिया है।

अभिनेता महेश बाबू ने ट्वीट किया, जन्मदिन मुबारक हो प्रभास, आपको हमेशा अनंत सफलता, सुख और शांति की कामना करता हूं।

अर्जुन विजय ने लिखा, जन्मदिन मुबारक हो प्रभास भाई, यह साल आपके लिए खुशियों से भरा हुआ रहे। भगवान आपकी रक्षा करें।

अभिनेत्री रकुल प्रीत ने लिखा, आपके सुपर डूपर सालों का कामना करती हूं। स्वस्थ और खुश रहें। आपका स्टार्डम यूहीं आगे बढ़ता रहे।

फिल्मकार ओम राउत ने लिखा, प्यारे प्रभास आपको जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं। आज का दिन और आने वाला साल मंगलमय हो।

एवाईवी/जेएनएस

Created On :   23 Oct 2020 8:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story