क्या आपने देखा प्रभु देवा का ये डरावना अवतार, देखिए Mercury का टीजर
डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रभु देवा कोरियोग्राफर, डांसर, निर्देशक के रूप में पहले ही अपनी पहचान बना चुके हैं। कुछ फिल्मों में प्रभुदेवा एक्टिंग करते भी नजर आ चुके हैं। हाल ही में उनकी एक हॉरर कॉमेडी फिल्म "तुतक तुतक तुतिया" रिलीज हुई थी। अब एक बार फिर से उनकी एक और हॉरर फिल्म अप्रैल में रिलीज होने वाली है। इसका फिल्म का नाम मरक्यूरी है। इसमें उनका खतरनाक लुक देखने को मिलेगा। बुधवार को इसका टीजर लॉन्च किया गया है, जो काफी डरावना लग रहा है। पिछले ही महीने प्रभुदेवा ने इस फिल्म का फर्स्ट लुक सोशल मीडिया पर शेयर किया था।
साइलेंट थ्रिलर है फिल्म
टीजर में प्रभु देवा बेहद डरावने नजर आ रहे हैं, फिल्म का साउंड स्कोर भी इस सीन को परफेक्ट बना रहा है। इसके निर्देशक कार्तिक सब्बाराज हैं, जो अवॉर्ड विनिंग फिल्म जिगरथंडा के लिए जाने जाते हैं। प्रभु देवा की ये फिल्म साइलेंट थ्रिलर है। वे पहले एक्शन जैक्सन, सिंग इज ब्लिंग जैसी फिल्में निर्देशित कर चुके हैं। उनके बारे में यह भी चर्चा है कि वे दबंग 3 के निर्देशक होंगे। ये फिल्म इसी साल 13 अप्रैल 2018 को रिलीज की जाएगी।
इस फिल्म में सनत, दीपक और रेम्या नम्बीसन जैसे कलाकार काम कर रहे हैं। आपको बता दें पहली बार प्रभु इस तरह की साइलेंट थ्रिलर फिल्म कर रहे हैं। इससे पहले प्रभु अभिनेता के तौर पर फिल्म ABCD और ABCD-2 में नजर आए थे। बतौर निर्देशक प्रभु ने एक्शन जैक्सन, सिंग इज ब्लिंग जैसी फिल्मे की है। वैसे तो प्रभु देवा को पहले भी फिल्मो में बतौर अभिनेता बहुत पसंद किया था, लेकिन अब देखना तो ये दिलचस्प होगा की इस फिल्म में उनके डरावने किरदार को दर्शक कितना पसंद करते हैं। हालांकि प्रभु देवा लगातार अपनी एक्टिंग स्किल्स और भाषा पर काम कर रहे हैं। बाकी दुनिया उनकी डांसिग टैलेंट की दीवानी तो है ही।
Created On :   8 March 2018 2:08 PM IST