प्रभुदेवा ने मई में फिजियोथेरेपिस्ट संग की शादी : रिपोर्ट

Prabhudeva married physiotherapist in May: report
प्रभुदेवा ने मई में फिजियोथेरेपिस्ट संग की शादी : रिपोर्ट
प्रभुदेवा ने मई में फिजियोथेरेपिस्ट संग की शादी : रिपोर्ट
हाईलाइट
  • प्रभुदेवा ने मई में फिजियोथेरेपिस्ट संग की शादी : रिपोर्ट

चेन्नई, 21 नवंबर (आईएएनएस)। प्रभुदेवा ने मुंबई की रहने वाली फिजियोथेरिपिस्ट डॉ. हिमानी के साथ मई में लॉकडाउन के दौरान चोरी-चुपके शादी कर ली है।

हिमानी मुंबई के साकीनाका इलाके की रहने वाली हैं और शादी मई में चेन्नई में हुई थी।

दोनों की मुलाकात उस समय हुई जब प्रभुदेवा का डॉ. हिमानी से उनकी पीठ और पैरों का इलाज चल रहा था।

टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार इस साल मार्च में दोनों चेन्नई पहुंचे और शादी से पहले दो महीने के लॉकडाउन में लिव-इन रिलेशनशिप में रहे।

शादी प्रभुदेवा के घर पर संपन्न हुई, जहां केवल करीबी रिस्तेदारों ने हिस्सा लिया था।

शादी की खबर की पुष्टि करते हुए प्रभुदेवा के बड़े भाई राजू सुंदरम ने ईटाइम्स को बताया, वेल, आपके पास डिटेल्स है। हम प्रभुदेवा की शादी को लेकर काफी खुश हैं।

प्रभुदेवा की यह दूसरी शादी है। उनकी पहली पत्नी से तलाक हो चुका है।

एवाईवी/एएनएम

Created On :   21 Nov 2020 10:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story