प्रभु के घर देर है, अंधेर नहीं : सुशांत के भाई

Prabhus house is late, not blind: Sushants brother
प्रभु के घर देर है, अंधेर नहीं : सुशांत के भाई
प्रभु के घर देर है, अंधेर नहीं : सुशांत के भाई
हाईलाइट
  • प्रभु के घर देर है
  • अंधेर नहीं : सुशांत के भाई

मुंबई, 8 सितम्बर (आईएएनएस)। सुशांत के कजन नीरज कुमार सिंह बबलू ने कहा है आखिरकार रिया को गिरफ्तार कर ही लिया गया। नीरज ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि भगवान के घर देर है, अंधेर नहीं।

नीरज कुमार के मुताबिक, परिवार चाहता है कि सुशांत की हत्या में जिन-जिन लोगों का हाथ है, उनकी जल्दी से जल्दी गिरफ्तारी हो।

वहीं नीरज कुमार सिंह की पत्नी नूतन सिंह ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि सत्य परेशान हो सकता है लेकिन पराजित नहीं। रिया की गिरफ्तारी से आज पूरा देश संतुष्ट है। नूतन ने ये भी लिखा है कि सुशांत जी का परिवार पूरा देश है।

एएनएम

Created On :   8 Sept 2020 7:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story