ओटीटी पर रिलीज होगी प्रकाश झा की परीक्षा : द फाइनल टेस्ट

Prakash Jhas exam to be released on OTT: The Final Test
ओटीटी पर रिलीज होगी प्रकाश झा की परीक्षा : द फाइनल टेस्ट
ओटीटी पर रिलीज होगी प्रकाश झा की परीक्षा : द फाइनल टेस्ट

मुंबई, 22 जून (आईएएनएस)। फिल्मकार प्रकाश झा की नई परियोजना परीक्षा : द फाइनल टेस्ट अब सीधे ओटीटी पर रिलीज होगी।

उन्होंने कहा, यह फिल्म वास्तविक घटनाओं और लोगों से प्रेरित है। श्री अभयानंद एक आईपीएस अधिकारी और शिक्षाविद हैं, जो बिहार के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में काम करने के दौरान गांवों के बच्चों के संपर्क में आए। ये बच्चे काफी प्रतिभाशाली थे, जिसके चलते आईआईटी की परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए उन्होंने बच्चों को पढ़ाना शुरू कर दिया। उनकी सफलता का बिहार के अपराध प्रभावित क्षेत्रों पर काफी प्रभाव पड़ा।

यह फिल्म जी5 पर रिलीज हो रही है, जिस पर झा ने कहा, इस कहानी को बताने की मुझमें तीव्र इच्छा है और मुझे लगता है कि स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म इस विषय को वह पहुंच देगा, जिसकी यह हकदार है।

परीक्षा : द फाइनल टेस्ट में प्रियंका बोस, आदिल हुसैन, संजय सूरी और बाल कलाकार शुभम झा हैं।

Created On :   22 Jun 2020 9:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story