प्रीति जिंटा ने ठंड में सोल्जर की शूटिंग को किया याद

Preity Zinta remembers shooting Soldier in the cold
प्रीति जिंटा ने ठंड में सोल्जर की शूटिंग को किया याद
प्रीति जिंटा ने ठंड में सोल्जर की शूटिंग को किया याद
हाईलाइट
  • प्रीति जिंटा ने ठंड में सोल्जर की शूटिंग को किया याद

मुंबई, 20 नवंबर (आईएएनएस)। बॉबी देओल और प्रीति जिंटा-स्टारर फिल्म सोल्जर को रिलीज हुए 22 साल हो गए हैं। इस मौके अभिनेत्री प्रीति जिंटा ने फिल्म की शूटिंग को याद करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया।

उन्होंने शेयर किया कि भीषण ठंड में हो रही शूटिग के दौरान कैसे बॉबी कांप रहे थे।

अभिनेत्री ने लिखा, सोल्जर मेरी सुपर हॉट और सुपर कूल फिल्म है। इतनी सारी चीजों के लिए आभारी होना चाहिए। स्टाटर्स के लिए मेरे गर्म कपड़े। जब हम शूटिंग कर रहे थे तब ठंड और इतनी तेज हवा चल रही थी कि दूसरी तरफ बेचारे बॉबी ठंड से कंपकंपा रहे थे।

इस पोस्ट के साथ अभिनेत्री ने अपने फिल्म के हिट सॉन्ग का वीडियो भी शेयर किया।

एवाईवी/एएनएम

Created On :   20 Nov 2020 9:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story