पतला होने का दबाव बुरा होता जा रहा : स्कारलेट जोहानसन
लॉस एंजेलिस, 21 जून (आईएएनएस)। अमेरिकी अभिनेत्री स्कारलेट जोहानसन का कहना है कि फिल्मी सितारों पर अब पतला, छरहरा दिखने का दबाव काफी ज्यादा है और इस स्थिति को उन्होंने पहले की तुलना में काफी खराब बताया है।
फीमेललफर्स्ट डॉट को डॉट यूके के मुताबिक, जोहानसन ने कैन्डिस मैगजीन को बताया, कलाकारों के ऊपर, पतला, छरहरा रहने का दबाव हमेशा से रहा है। मेरी पसंदीदा फिल्मों में से एक ऑल अबाउट ईव में एक दृश्य है, जिसमें बेट्टे डेविस कमरे में चक्कर लगा रही होती हैं और किसी बात को लेकर काफी परेशान होती हैं और फिर वह चॉकलेट उठाती हैं..नीचे रख देती है..फिर उठाती हैं..फिर से नीचे रख देती हैं और आखिरकार खुद को रोक नहीं पातीं और इसे खा लेती है, लेकिन काफी सोचने के बाद वह ऐसा करती हैं।
उन्होंने कहा, तो उस समय भी छरहरा दिखने का दबाव था और अब इसे लेकर स्थिति और खराब होती जा रही है।
अभिनेत्री ने कहा कि वह नैचुरल डायट लेती हैं और छरहरा होना पसंद करती है लेकिन स्वस्थ होने के साथ।
Created On :   21 Jun 2020 8:01 PM IST