प्रिंस नरूला को पत्नी युविका संग प्रैंक करना पड़ा भारी

Prince Narula had to prank with his wife Yuvika
प्रिंस नरूला को पत्नी युविका संग प्रैंक करना पड़ा भारी
प्रिंस नरूला को पत्नी युविका संग प्रैंक करना पड़ा भारी

मुंबई, 16 अप्रैल (आईएएनएस)। अभिनेता प्रिंस नरूला ने हाल ही अपनी पत्नी और अभिनेत्री युविका चौधरी के साथ एक प्रैंक किया, लेकिन आखिर में चलकर उनका यह मजाक उन्हीं पर भारी पड़ गया।

प्रिंस ने इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को साझा किया है, जिसमें वह युविका के साथ प्रैंक करते हुए नजर आ रहे हैं।

वीडियो में युविका पहले तो प्रिंस की बातों को काफी ध्यान से सुनती हुई नजर आ रही हैं, लेकिन जैसे ही उन्हें प्रैंक का पता चलता है, तो वह काफी गुस्से में आ जाती हैं और प्रिंस को पीटने लगती हैं।

इस वीडियो के कैप्शन में प्रिंस ने लिखा, प्रैंक वीडियो..पत्नी के साथ कुछ मस्ती किया। वीडियो के बाद मेरा क्या हाल हुआ देखिए इस वीडियो में।

युविका और प्रिंस की मुलाकात साल 2015 में रिएलिटी शो बिग बॉस 9 पर हुई थी और साल 2018 में इन दोनों ने एक-दूसरे से शादी कर ली।

Created On :   16 April 2020 6:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story