मप्र में छपाक टैक्स फ्री

Printed tax free in MP
मप्र में छपाक टैक्स फ्री
मप्र में छपाक टैक्स फ्री
हाईलाइट
  • मप्र में छपाक टैक्स फ्री

भोपाल, 9 जनवरी (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश सरकार ने एसिड पीड़िता पर बनी फिल्म छपाक को टैक्स फ्री करने का निर्णय लिया है। यह जानकारी मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट कर दी है।

मुख्यमंत्री कमलनाथ ने गुरुवार को ट्वीट कर कहा है कि दीपिका पादुकोण अभिनीत ऐसिड अटैक सर्वाइवर पर बनी फिल्म छपाक जो 10 जनवरी को देश भर के सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है, उसको मध्यप्रदेश में टैक्स फ्री करने की घोषणा करता हूं।

उन्होंने आगे कहा कि यह फिल्म समाज में ऐसिड पीड़ित महिलाओं को लेकर एक सकारात्मक संदेश देने के साथ-साथ उस पीड़ा के साथ आत्मविश्वास, संघर्ष, उम्मीद, और जीने के जज्बे की कहानी पर आधारित है और ऐसे मामलों में समाज की सोच में बदलाव लाने के संदेश पर आधारित है।

Created On :   9 Jan 2020 5:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story