'फुकरे' फेम एक्टर अली फजल की प्राइवेट फोटो हुई सोशल मीडिया पर लीक

'फुकरे' फेम एक्टर अली फजल की प्राइवेट फोटो हुई सोशल मीडिया पर लीक

डिजिटल डेस्क, मुबंई। पिछले दिनों विवाद का हिस्सा बने अभिनेता अली फजल साइबर क्राइम का बड़ा शिकार हुए हैं। खबर है कि बीते शनिवार को उनकी निजी तस्वीर इंटरनेट पर लीक हो गई है। अली अफजल ने खुद एक वीडियो जारी कर इस बात की पुष्टि की है। जिसमें उन्होंने बताया कि उनकी न्यूड फोटो लीक हो गई है। उन्होंने सभी से इस मामले में उनकी प्राइवेसी का सम्मान करने की अपील की है।

अली ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो जारी किया है, "जिसमें उन्होंने इसको बहुत ही घिनौना काम बताया है। साथ ही अली ने ये भी माना कि यह उन्हीं की पर्सनल फोटो है, वीडियो में वे इस मामले की जांच करवाने की बात भी कर रहे हैं। इससे ज्यादा मैं कुछ कहना नहीं चाहता"।

"अली ने इस मामले पर नाराजगी जताते हुए कहा कि पहली बात तो ये है कि ये एक बेहद ही प्राइवेट मैटर है। इसके लिए मुझे किसी को भी खासतौर पर मीडिया को सफाई देने की कोई जरुरत नहीं। मुझे नहीं पता ये कैसे लीक हुई। ये काफी पर्सनल मोमेंट है। मैं इस बात की जड़ तक जाऊंगा"।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Not Cool...

A post shared by ali fazal (@alifazal9) on

 

इसके साथ ही अली ने अपने फैन्स और परिवार वालों के लिए "कहा कि मैं जल्द ही इस मैटर में और जानकारी पता लगने पर आप लोगों को बताऊंगा"। इस वीडियो के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स के बीच काफी ज्यादा बहस छिड़ गई है। कुछ लोगों का मानना है कि अली फजल झूठ बोल रहे हैं और पब्लिसिटी पाने के लिए ऐसा कर रहे हैं। हालांकि अली के फैन्स उनके सपोर्ट में आए हैं। 

 

Created On :   25 Feb 2019 3:11 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story