- Dainik Bhaskar Hindi
- Entertainment
- Priya Prakash Varrier expresses happiness over SCs order, video
दैनिक भास्कर हिंदी: SC के फैसले पर फिर चहक उठी प्रिया प्रकाश, एक्सप्रेशन्स देख फिर पिघल जाएंगे आप
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। 'वेलेन्टाइन डे' पर अपनी कजरारी आंखों से दुनिया का दिल धड़काने वाली प्रिया प्रकाश वारियर के चेहरे कि वो क्यूट स्माइल अब फिर लौट आई है, दरअसल अपनी फिल्म 'Oru Adaar Love' के सॉन्ग पर दर्ज हुए केस से प्रिया परेशान हो गई थी। जिस पर सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें बड़ी राहत दी। सुप्रीम कोर्ट ने साउथ इंडियन एक्ट्रेस और इंटरनेट सेंसेशन प्रिया प्रकाश वारियर के खिलाफ सभी एफआईआर पर रोक लगा दी गई है। सुप्रीम कोर्ट के इस ऑर्डर पर खुशी जाहिर करते हुए प्रिया ने कहा 'हमारे जैसे लोग जिन्होंने अपने करियर की शुरुआत की है, उनके लिए ऐसी चीजें बहुत तनावपूर्ण होती हैं, मैं सुप्रीम कोर्ट के आदेश से खुश हूं। मैं सबको इसके लिए शुक्रिया अदा करना चाहूंगी।'
क्या था पूरा विवाद
दरअसल प्रिया प्रकाश ने जिस गाने पर पहचान बनाए उसपर मुस्लिम संप्रदाय के लोगों ने उनकी भावनाओं को आहत करने वाला करार देते हए उनके खिलाफ फतवा जारी कर दिया था। उनका कहना था कि फिल्म का गाना 'मानिक्या मलाराया पूवी' उनके संप्रदाय की भावनाओं को आहत कर रहा है। बता दें नेशनल क्रश बन चुकी प्रिया प्रकाश वारियर कि मोस्ट अवेटेड फिल्म ओरु अडार लव 14 जून 2018 को रिलीज होगी।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl