बर्थडे बॉय निक का डैशिंग लुक, तो दिलकश अंदाज में नजर आईं पीसी

Priyanka Chopra enjoying Nick jonas birthday in Los Angeles
बर्थडे बॉय निक का डैशिंग लुक, तो दिलकश अंदाज में नजर आईं पीसी
बर्थडे बॉय निक का डैशिंग लुक, तो दिलकश अंदाज में नजर आईं पीसी

डिजिटल डेस्क, मुंबई।  इंटरनेशनल स्टार बन चुकी प्रियंका चोपड़ा अपने मंगेतर निक जोनस के साथ इन दिनों सुर्खियों में लगातार बनी हुई हैं। अब ये दोनों लवबर्ड लॉस एंजेलिस में स्पॉट हुए हैं। दरअसल पीसी के मंगतेर निक जोनस का 16 सितंबर को जन्मदिन हैं। ऐसे में पीसी निक के जन्मदिन को खास बनाने कोई भी मौका नहीं छोड़ना चाहतीं। पीसी ने जैसे ही फिल्म ‘द स्कॉई इज पिंक’ के पहले शेड्यूल की शूटिंग पूरी की वैसे वो निक के पास सरप्राइज देने पहुंच गईं। इस दौरान लॉस एंजेलिस में दोनों खूब मस्ती करते नजर आए। पीसी गुलाबी कलर का जंपसूट पहने नजर आईं, जबकि निक जोनस डेनिम जैकेट के साथ ट्राउजर पहने हुए दिखे। ऐसी खबरें हैं कि प्रियंका और निक अमेरिका में ही शादी के बंधन में बंध सकते हैं। हालांकि अभी दोनों की वेडिंग डेट कन्फर्म नहीं हुई है। निक जोनस का बर्थडे (16 सितंबर) को है तो चलिए आपको भी बताते हैं निक से जुड़े कुछ दिलचस्प किस्से...

Created On :   15 Sept 2018 11:41 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story