प्रियंका चोपड़ा ने स्ट्रीमिंग जाइंट के साथ किया बड़ा सौदा

Priyanka Chopra made a big deal with the streaming giant
प्रियंका चोपड़ा ने स्ट्रीमिंग जाइंट के साथ किया बड़ा सौदा
प्रियंका चोपड़ा ने स्ट्रीमिंग जाइंट के साथ किया बड़ा सौदा
हाईलाइट
  • प्रियंका चोपड़ा ने स्ट्रीमिंग जाइंट के साथ किया बड़ा सौदा

लॉस एंजेलिस, 1 जुलाई (आईएएनएस) अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा जोनास ने ग्लोबल स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म एमेजॉन के साथ दो साल का मल्टीमिलियन डॉलर, फस्र्ट लुक टेलीविजन सौदे पर हस्ताक्षर किया है।

वेरायटी डॉट कॉम के अनुसार, प्रियंका ने कहा, मुझे नहीं लगता कि जब मैं 13 साल की थी और टीवी देखती थी तो मुझे महसूस हो कि कुछ छूट रहा है, लेकिन अब मैं बड़ी हो गई हूं और मुझे लगता है कि काश मैं हाईस्कूल में और आत्मविश्वासी होती, काश मैं खुद से अलग दिखने वालों से नहीं डरती।

अभिनेत्री ने साल 2015 में अपनी प्रोडक्शन कंपनी पर्पल पेबल पिक्च र्स लॉन्च की थी। उन्होंने आगे कहा, मैं सोचती हूं कि काश मैं अपना सिर नीचे कर नहीं चलती, वो भी ये सोचते हुए कि मैं एक यूनिकोर्न हूं और न सब मुझे घूरते। मैं सोचती हूं कि काश मैं अपने हाईस्कूल का अनुभव बदल सकती।

एमेजॉन स्टूडियो के प्रमुख जेनिफर सल्के के साथ हुई बैठक के दौरान यह समझौता हुआ।

इस बारे में उन्होंने कहा, प्रियंका और मैं साथ मिलकर अलग-अलग तरह की कहानियां कहना चाहते हैं। हम आने वाले वर्षो के लिए उनके साथ सहयोग करने के लिए रोमांचित हैं।

Created On :   1 July 2020 6:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story