टॉप 100 में 7वें नंबर पर प्रिंयका का गाना

priyanka chopra song on 7th rank in top 100 international songs
टॉप 100 में 7वें नंबर पर प्रिंयका का गाना
टॉप 100 में 7वें नंबर पर प्रिंयका का गाना

टीम डिजिटल.नई दिल्ली. देशी गर्ल प्रियंका चोपडा का अंग्रेजी गाना 'आई कान्ट मेक यू लव मी' टॉप 100 अंतरराष्ट्रीय एलबम के बीच सातवें पायदान पर जगह बनाने में सफल रहा है।

हंगामा डॉट कॉम ने टॉप 100 अंतरराष्ट्रीय गानों और एलबम की सूची जारी की है। इसमें ऑस्कर विजेता संगीतकार ए.आर. रहमान के 'माय माइंड इज अ स्ट्रेंजर विदाउट यू', 'द विलेज ऑफ सेंट एंटोइन' और 'शन्यू बिगिनिंग्स' जैसे गीत शमिल हैं। सूची में टॉप पर जेसी जे.एरियाना ग्रांडे और निकी मिनाज का गाना बैंग बैंग रहा। सूची में शामिल अन्य गानों में रून 5 बैंड का एनीमल्स, जेनिफर लोपेज का फर्सट लव और एनरिक इग्लेसियस और भारतीय संगीतकार सलीम-सुलेमान मर्चेट का आई एम अफ्रीक शामिल है।

Created On :   4 Jun 2017 2:29 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story