प्रियंका की फिटनेस का राज हैं एफ्रॉन

Priyanka inspires for fitness from Jack Effron
प्रियंका की फिटनेस का राज हैं एफ्रॉन
प्रियंका की फिटनेस का राज हैं एफ्रॉन

एजेंसी, मुंबई. बॉलीवुड एक्‍ट्रेस प्रियंका चोपड़ा का कहना है कि उन्हें फिटनेस के लिये जैक एफ्रॉन ने इंस्‍पायर किया है. उन्हें फिटनेस के लिये ‘बेवॉच’ के सह-कलाकार जैक एफ्रॉन ‘आकर्षक और प्रेरणादायक’ लगते हैं.

प्रियंका ने बताया, “बेवॉच में काम करना अविश्वसनीय अनुभव रहा है. शूटिंग के दौरान कई मजेदार चीजें हुई, लेकिन सबसे मजेदार जैक एफ्रॉन के एब थे.”  उन्होंने कहा, “शॉट्स के बीच वे कसरत करते थे और यह बहुत आकर्षक और प्रेरणादायक था कि मैं भी जिम जाऊं.” 

Created On :   2 Jun 2017 6:24 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story