प्रियंका-निक की हिंदू रीति-रिवाज की वेडिंग फोटोज आई सामने

प्रियंका-निक की हिंदू रीति-रिवाज की वेडिंग फोटोज आई सामने

डिजिटल डेस्क, मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा और अमेरिकन सिंगर निक जोनस रॉयल शादी के बाद सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। जोधपुर के उम्मेद भवन में दो रिवाजों से शादी के बाद उन्हें वेडिंग वीडियोज और फोटोग्राफ्स सामने आ रहे हैं। बता दें निकयंका के वेडिंग फोटोग्राफी के राइट्स एक मेग्जीन को बेचे गए हैं। सबसे पहले प्रियंका ने अपने संगीत के फोटोज और वीडियोज अपने ट्वीटर और इंस्टाग्राम एकाउट पर शेयर किया थे। इसके बाद कैथोलिक रीति-रिवाज से शादी की तस्वीरें सामने आई। अब एक फिर निकयंका की शादी की तस्वीरें सामने आई हैं। ये हिंदू रिवाज से की गई शादी की तस्वीरें हैं। सेलिब्रिटी स्टायलिस्ट अमि पटेल ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर प्रियंका चोपड़ा की एक शानदार फोटो पोस्ट की है। जोधपुर में 2 दिसंबर को हुए हिंदू रीति-रिवाज की शादी में प्रियंका ने ड्रेस डिजाइनर सब्यसाची की लाल रंग के लहंगे को पहना था। ये तस्वीर अभी तक आई सभी खूबसूरत फोटो में से एक है। 

 

Created On :   7 Dec 2018 9:17 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story