प्रियंका ने निक जोनस से कहा, तुम मेरे हमेशा के साथी हो

Priyanka said to Nick Jonas, you are my forever companion
प्रियंका ने निक जोनस से कहा, तुम मेरे हमेशा के साथी हो
प्रियंका ने निक जोनस से कहा, तुम मेरे हमेशा के साथी हो
हाईलाइट
  • प्रियंका ने निक जोनस से कहा
  • तुम मेरे हमेशा के साथी हो

मुंबई, 13 सितम्बर (आईएएनएस)। बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा जोनस ने अपने पति और पॉप स्टार निक जोनस के साथ एक तस्वीर साझा की है और कहा है कि उन्हें अपनी जिंदगी में पाकर वह खुद को आभारी मानती हैं।

प्रियंका ने इंस्टाग्राम पर इस तस्वीर को साझा किया है जिसमें वह निक के कंधे पर सिर झुकाए उनके हाथ को पकड़ रखा है।

पोस्ट को कैप्शन देते हुए प्रियंका लिखती हैं, तुम मेरे हमेशा के साथी हो..तुम्हें पाकर बेहद आभारी हूं।

अभिनेत्री ने पोस्ट में निक को टैग भी किया है।

इससे पहले प्रियंका ने इंस्टाग्राम पर अपने नए हेयरकट की तस्वीर को साझा कर चुकी हैं, जिसमें वह अपनी लटों के साथ मुस्कुराती नजर आईं।

प्रियंका ने हाल ही में ऐलान किया कि उन्होंने अपने संस्मरण पर काम खत्म कर लिया है, जिसका शीर्षक अनफिनिश्ड है। प्रियंका अब इसे जारी करने के लिए बिल्कुल तैयार हैं।

आने वाले समय में अभिनेत्री द व्हाइट टाइगर के साथ डिजिटल क्षेत्र में कदम रखने वाली हैं, जिसमें राजकुमार राव भी हैं।

एएसएन/आरएचए

Created On :   13 Sept 2020 4:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story