Oru Adaar love गाने का हिंदी वर्जन ‘आंखें तेरी कह रही हैं..तुमको मुझसे प्यार है…

Oru Adaar love गाने का हिंदी वर्जन ‘आंखें तेरी कह रही हैं..तुमको मुझसे प्यार है…

डिजिटल डेस्क। लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाने वाली प्रिया प्रकाश की आंखें, एक्सप्रेशन, म्यूजिक, लव केमिस्ट्री का कोई जवाब नहीं है और अब तो इंटरनेट पर ‘ओरू अदारु लव" गाने का हिंदी वर्जन भी आ गया है। यूट्यूब पर ह‍िंदी वर्जन को काफी पसंद किया जा रहा है। इसे करीब दो लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। हिंदी में गाने के बोल हैं, ‘आंखें तेरी कह रही हैं…तुमको मुझसे प्यार है…तू कहे या ना कहे पर चेहरे पर इकरार है.....। 

अकाउंट के आगे ब्लू टिक

अपने कजरारे नैनों से धूम मचाने वाली प्रिया प्रकाश वारियर के इंस्टाग्राम अकाउंट, फेसबुक अकाउंट के आगे ब्लू टिक लग गया है, यानी उनका अकाउंट वेरिफाइड हो गया और उनके फॉलोअर्स की संख्या 26 लाख से ज्यादा पहुंच गया।

फर्स्ट ईयर की स्टूडेंट हैं प्रिया

प्रिया 18 साल की बीकॉम फर्स्ट ईयर की स्टूडेंट हैं। वायरल हो रहा वीडियो अपकमिंग मलयालम फिल्म ‘ओरु अडार लव’ का गाना ‘मानिक्य मलाराया पूवी’ है। ये उनकी डेब्यू फिल्म है. गाने का पहला वीडियो 26 सेकेंड का था, जिसने इंटरनेट पर तहलका मचाया दिया था।

 

Created On :   16 Feb 2018 11:26 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story