क्या प्रभाष को लेकर साउथ में फिल्म बनाने जा रहे हैं भूषण कुमार

Producer Bhushan Kumar is going to make film in South cinema
क्या प्रभाष को लेकर साउथ में फिल्म बनाने जा रहे हैं भूषण कुमार
क्या प्रभाष को लेकर साउथ में फिल्म बनाने जा रहे हैं भूषण कुमार

डिजिटल डेस्क, मुंबई। बॉलीवुड में तमाम सफल फिल्मों के निर्माता भूषण कुमार इन दिनों दक्षिण भारत की फिल्म इंडस्ट्री में भी अपनी बैठ बनाने की तैयारी में हैं। अपनी फिल्म रेड के प्रमोशनल इंटरव्यू के दौरान भूषण ने बताया कि अब वह साउथ फिल्म इंडस्ट्री में तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ भाषा में भी फिल्मों का निर्माण करेंगे। उनकी सभी फिल्मों को हिंदी में भी डब किया जाएगा। भूषण कहते हैं, "जी हां हम टॉलीवुड सहित साउथ की और भी भाषाओं में फिल्म बनाने की तैयारी में जुटे हैं। 

 

भूषण ने कहा सबसे बड़ा स्टार है मेरा हीरो

बताया जा रहा है कि भूषण कुमार अगले 20 दिनों में साउथ के एक बड़े स्टार के साथ फिल्म की घोषणा भी करेंगे। हालांकि फिल्म के नाम और स्टारकास्ट को लेकर कुछ भी साफ नहीं है। यह फिल्म तमिल, तेलुगू, कन्नड, मलयालम, और हिंदी में बनाई जाएगी। फिल्म के विषय और स्टारकास्ट की जानकारी सब कुछ फाइनल होने के बाद ही साफ हो पाएगी। भूषण कुमार से पूछा गया है क्या आप प्रभाष को लेकर फिल्म बना रहें हैं तो उन्होंने कहा कि टाइटल और लीड कलाकार के बारे में जानने के लिए आपको थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा। इस समय मैं सिर्फ इतना ही बता सकता हूं कि हम जिसे भी साइन कर रहे हैं वह साउथ फिल्म इंडस्ट्री का सबसे बड़ा स्टार है।" 

 
कई भाषाओं में रिलीज होगी फिल्म 

सूत्र बताते हैं, "भूषण कुमार ने एक पूरी टीम तैयार की है जो साउथ फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े काम को देखेगी। वह प्रभास सहित साउथ के तमाम बड़े कलाकारों से बार-बार मुलाकात कर रहे हैं। वहां के नामचीन और बेहतरीन निर्देशकों के साथ कई फिल्मों की डील फाइनल करने में जुटे हैं।" इन दिनों भूषण की फिल्म "रेड" में अजय देवगन इनकम टैक्स ऑफिसर के दमदार किरदार में नज़र आ रहे हैं। यह फिल्म लखनऊ पर बेस्ड है और एक सच्ची घटना पर आधारित है। फिल्म 1981 में देश की सबसे बड़ी हाई प्रोफाइल इनकम टैक्स रेड से जुड़ी है। अजय के कुछ डायलॉग जैसे, "डिपार्टमेंट अब टैक्स की चोरी बर्दाश्त नहीं करेगा", "इंडिया के ऑफिसर्स का नहीं उनकी बीवियों का बहादुर होना जरूरी है" काफी दमदार लग रहे हैं। 


फिलहाल रेड में बिजी हैं भूषण

फिल्म में उनके साथ इलियाना की केमिस्ट्री काफी जंच रही। सौरभ शुक्ला अपने नेगेटिव किरदार में खूब जम रहे। अजय-इलियाना दूसरी बार पर्दे पर रोमांस करते दिखेंगे, इससे पहले "बादशाहो" में दोनों साथ काम कर चुके हैं। यह फिल्म 16 मार्च को देशभर में रिलीज होगी। फिल्म का निर्देशन राजकुमार गुप्ता ने किया है।

Created On :   14 March 2018 3:20 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story