सचिन.. के निर्माता ब्रीयूस्टर्स मिलियंस पर बनाएंगे फिल्म
- सचिन.. के निर्माता ब्रीयूस्टर्स मिलियंस पर बनाएंगे फिल्म
मुंबई, 9 मार्च (आईएएनएस)। सचिन : अ बिलियन ड्रीम्स के प्रोड्यूसर रवि भागचंदका जॉर्ज मैकुचियॉन की किताब ब्रीयूस्टर्स मिलियंस पर फिल्म बनाने की तैयारी में हैं।
सांड़ की आंख, मुबारकां जैसी फिल्मों के लिए लोकप्रिय बलविंदर सिंह जांजुआ ने इसकी कहानी तैयार कर ली है। स्क्रिप्ट के तैयार होने के बाद भागचंदका फिल्म के निर्देशक और कास्ट की तलाश में जुटे हैं।
200 नॉटआउट सिनेमाज में प्रोड्यूसर भागचंदका ने कहा, ब्रीयूस्टर्स मिलियंस को जब मैंने पहली बार पढ़ा, मैं हंस पड़ा था। मैं हमेशा से चाहता था कि अपने घरेलू दर्शकों के लिए इस पर फिल्म बनाऊं और मुझे खुशी है कि इस परियोजना में बलविंदर मेरे साथ हैं। दुनियाभर में इस पर कुछ फिल्में बनाई गई हैं। जितना मुमकिन था, हमने कहानी की सच्चाई बनाए रखी है और साथ ही उसमें भारतीय पुट भी देने की कोशिश की है।
Created On :   9 March 2020 3:00 PM IST