पटना में प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या, 3 अन्य घायल
पटना, 23 अगस्त (आईएएनएस)। पटना के बेउर में आज सुबह छह अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर एक प्रॉपर्टी डीलर की हत्या कर दी। इस घटना में तीन अन्य लोग भी घायल हो गए हैं।
एक पुलिस अधिकारी ने रविवार की सुबह इसकी जानकारी दी।
हमलावरों ने अपराध को अंजाम देने के लिए कार्बाइन का इस्तेमाल किया। इलाके की पुलिस ने मौके पर से कई कारतूस बरामद किए हैं।
सुबह करीब 11.30 बजे तीन मोटरसाइकिलों पर सवार होकर आरोपी मौके पर पहुंचे और अंधाधुंध फायरिंग करते हुए प्रॉपर्टी डीलर राजेश यादव के ऑफिस में घुस गए। यादव सहित कार्यालय में उस वक्त मौजूद तीन अन्य लोग गोली से घायल हो गए।
बेउर पुलिस स्टेशन के एसएचओ फूल देव चौधरी ने कहा कि घायलों को पास के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया जहां कई गोली लगने की वजह से यादव ने अपना दम तोड़ दिया। अन्य तीन आईसीयू में भर्ती हैं।
प्रारंभिक जांच में पता चला है कि मृतक का एक व्यक्ति के साथ संपत्ति को लेकर विवाद था, जिसका नाम अभी तक पुलिस ने नहीं बताया है।
चौधरी ने कहा, हमारी जांच जारी है। सुराग ढूंढ़ने के लिए सीसीटीवी फुटेज को खंगालने की प्रक्रिया चल रही है। दोषियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।
एएसएन/आरएचए
Created On :   23 Aug 2020 8:00 PM IST