102 नॉट आउट की सक्सेस से खुश हैं अमिताभ और ऋषि कपूर
डिजिटल डेस्क, मुंबई। बिग बी अमिताभ बच्चन और ऋषि कपूर लम्बे समय बाद फिल्म "102 नॉट आउट" में साथ नजर आए हैं। इस फिल्म को मिल रही कामयाबी से ये दोनों वेटरन एक्टर्स बेहद खुश हैं। इसी सिलसिले में मुंबई में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया जहां पर अमिताभ और ऋषि ने मीडिया के सवालों पर खुलकर जवाब दिए। इस मौके पर फिल्म के निर्देशक उमेश शुक्ला भी मौजूद थे।
फिल्म "102 नॉट आउट" में अमिताभ और ऋषि ने अपनी उम्र से ज्यादा बुजुर्ग नजर आने के लिए प्रोस्टेथिक मेकअप का सहारा लिया है। अमिताभ से जब पूछा गया कि क्या प्रोस्टेथिक मेकअप से उनके अभिनय और हाव-भाव पर कोई असर पड़ता है तो उनका जवाब था कि इससे उनके अभिनय में और निखार आता है। बिग बी के मुताबिक इससे किरदार में ढलने में आसानी रहती है और ये बतौर अभिनेता भी उनके लिए फायदेमंद है। ऋषि कपूर ने भी अमिताभ की बात का समर्थन करते हुए बताया कि फिल्म की शूटिंग के दौरान उन्होंने बिग बी के अभिनय को नोटिस किया था और इस बारे में उनसे बात भी की थी। गौरतलब है कि इससे पहले अमिताभ ने फिल्म "पा" और ऋषि कपूर ने फिल्म "कपूर एंड सन्स" में इसी तरह के मेकअप का इस्तेमाल किया था।
इस फिल्म की सफलता से ऋषि कपूर बेहद खुश नजर आए। उन्होंने "हिचकी", "न्यूटन" और "हिंदी मीडियम" जैसी फिल्मों का उदाहरण देते हुए कहा कि अलहदा विषयों पर बनी फिल्मों को जब दर्शक पसंद करते हैं तो सबको अच्छा लगता है। अगर दर्शक इन्हें पसंद नहीं करते तो बॉलीवुड वापस मसाला फिल्मों की तरफ लौट जाता। जैसे कि उनकी जवानी के दिनों में होता था, जब एक ही तरह की कहानी पर कई फिल्में बनाई जाती थी।
इस फिल्म में अमिताभ और ऋषि ने गुजराती पिता-पुत्र की भूमिका निभाई है, लेकिन फिल्म में उनका गुजराती उच्चारण नहीं होने के सवाल पर अमिताभ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद गुजराती लोगों से बात की और सवाल उठाने वालों को बताया कि ये जरूरी नहीं है कि किसी राज्य या क्षेत्र विशेष का आदमी खास शैली में ही बात करें।
Created On :   11 May 2018 10:52 PM IST