गर्व है कि योग दुनिया को भारत का उपहार है : मानुषी छिल्लर

Proud that Yoga is Indias gift to the world: Manushi Chillar
गर्व है कि योग दुनिया को भारत का उपहार है : मानुषी छिल्लर
गर्व है कि योग दुनिया को भारत का उपहार है : मानुषी छिल्लर

मुंबई, 21 जून (आईएएनएस)। अभिनेत्री व पूर्व मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर का कहना है कि उन्हें इस बात पर बहुत गर्व होता है कि योग दुनिया को भारत का उपहार है और यह दुनियाभर के लोगों को लाभ पहुंचा रहा है।

मानुषी ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर कहा, योग के अनमोल और अनगिनत स्वास्थ्य लाभ हैं और मुझे गर्व है कि यह दुनिया को भारत का उपहार है। योग दुनिया भर में बहुत से लोगों के लिए एक सहारा बन गया है और उनको कई तरह से लाभ पहुंचाया है।

उन्होंने सबसे अपनी दिनचर्या में योग को शामिल करने का आग्रह किया।

मानुषी अपनी छरहरी काया का श्रेय योग को देती हैं। उन्होंने बताया कि स्कूल के दिनों से ही योग उनके जीवन का हिस्सा रहा है।

मानुषी फिल्म पृथ्वीराज में अभिनेता अक्षय कुमार संग नजर आएंगी। इस फिल्म से वह बॉलीवुड में आगाज कर रही हैं।

Created On :   21 Jun 2020 7:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story