हैरान करता VIDEO, देखते ही देखते अजगर निगल गया पूरी बकरी
By - Bhaskar Hindi |27 July 2017 8:25 AM IST
हैरान करता VIDEO, देखते ही देखते अजगर निगल गया पूरी बकरी
टीम डिजिटल, नई दिल्ली. असम के एक गाँव में अजगर का विकराल रूप देखने को मिला. एक पल के लिए अजगर का ये विकराल रूप आपके रोंगटे भी खड़े कर सकता है. दरअसल, असम में एक अजगर पूरी बकरी को निगल गया. इस कारण उसका पेट इतना भारी हो गया कि वो ठीक से रेंग भी नहीं पा रहा था.
अजगर को इस हालत में देखकर गांव वालों ने उसे बंधक बना लिया और उसके साथ शरारत करने लगे. गांव वालों ने इस घटना का वीडियो बनाकर यूट्यूब पर अपलोड कर दिया है. गांव वालों का कहना है कि यह अजगर करीब 15 फीट का है. इस वीडियो को लोग फेसबुक पर भी काफी शेयर कर रहे हैं. ये तेजी से वायरल हो रहा है.
Created On :   17 Jun 2017 2:52 PM IST
Next Story