60 लाख में क्लोनिंग कर बॉर्बी डॉल की फौज बना रही हैं क्वीन ऑफ हॉलीवुड मार्सेला इग्लेसियस
डिजिटल डेस्क, लॉस एंजिलिस। हॉलीवुड क्वीन मार्सेला इग्लेसियस अपने खुद के क्लोन तैयार करवा रही हैं, जिससे कि वो दुनिया भर में बार्बी डॉल की फौज खड़ी करना चाहती हैं। जिसके लिए अब तक 61 लाख रुपय तक खर्च कर चुकी हैं ।
मार्सेला इग्लेसियस आए दिन अपने इंस्टाग्राम पर हॉट पोस्ट अपलोड करते रहती हैं। जिससे यह अनुमान लगाया जा सकता है कि वह बार्बी डॉल की कितनी बड़ी फैन हैं।
अक्सर लड़कियां बचपन में बार्बी डॉल के साथ खेलते - खेलते बार्बी की दुनिया में खोने लगती हैं, साथ में वो अपना सब कुछ बार्बी डॉल की तरह चाहती हैं, अपना घर, कपड़ा, अपने आस पास के लोग, यहां तक कि वो अपने आप को बार्बी डॉल समझने लगती हैं। कुछ इस प्रकार का सपना हॉलीवुड क्वीन मार्सेला इग्लेसियस भी देख रही हैं। और उसे पूरा करने के लिए किसी भी हद तक जाने के लिए तैयार हैं। इसके लिए मार्सेला बड़ी रकम भी खर्च कर रही हैं। ताकि, अपने आसपास बॉर्बी डॉल की पूरी एक फौज ही तैयार कर सकें।
खुद मार्सेला इग्लेसियस बार्बी डॉल जैसे दिखने के लिए कई सर्जरी और कॉस्मेटिक प्रोसिजर करवा चुकी हैं। मीडिया की मानें तो इस प्रोसिजर के लिए मार्सेला अब तक 61 लाख के आस पास खर्च कर चुकी हैं।
खुद बार्बी डॉल बन चुकी मार्सेला इग्लेसियस अब अपने आस पास लिविंग बार्बी डॉल की आर्मी चाहती हैं। जिसके लिए वो क्लोनिंग की सहायता ले रहीं हैं, क्लोनिंग के लिए मार्सेला ने काफी रिसर्च भी की है। और क्लोनिंग के लिए मार्सेला ने टोक्यो के प्रोफेसर नाकाउची से सहायता भी ली है। जो कि मरीजों के स्टेम सेल से मानव अंगों को विकसित करने के शोध में जुटे हुए हैं। अगर मार्सेला कामयाब हुईं तो बार्बी की एक अलग ही दुनिया बसाने का सपना साकार कर सकेंगी।
Created On :   7 Aug 2021 12:37 PM IST