फादरहुड पर फोकस करना चाहते हैं क्वेंटिन टारंटिनो
By - Bhaskar Hindi |22 Jan 2020 8:30 AM IST
फादरहुड पर फोकस करना चाहते हैं क्वेंटिन टारंटिनो
हाईलाइट
- फादरहुड पर फोकस करना चाहते हैं क्वेंटिन टारंटिनो
लॉस एंजेलिस, 22 जनवरी (आईएएनएस)। हॉलीवुड फिल्मकार क्वेंटिन टारंटिनो अब पिता होने की जिम्मेदारी पर ध्यान केंद्रित करना चाहते हैं।
फीमेलफर्स्ट डॉट को डॉट यूके के मुताबिक, 56 वर्षीय फिल्मकार की पत्नी डेनिएला पिक गर्भवती हैं और टारंटिनो का मानना है कि यह समय करियर से ज्यादा अब निजी जिंदगी पर फोकस करने का है।
वेबसाइट पॉपकॉर्न को दिए साक्षात्कार में टारंटिनो ने कहा, मुझे ऐसा महसूस होता है कि यह जीवन के तीसरे एक्ट का समय है और साहित्य की ओर थोड़ा और ज्यादा झुकाव का समय है, जो एक नए पिता और एक नए पति के लिए अच्छा होगा।
उन्होंने कहा कि वह ज्यादा समय घर पर बिता सकते हैं और थोड़ा ज्यादा साहित्यिक जानकारी रखना चाहेंगे।
Created On :   22 Jan 2020 2:00 PM IST
Tags
Next Story