एमी जीतने के बाद रेचल ब्लूम ने किया अपनी प्रेग्नेंसी का ऐलान
By - Bhaskar Hindi |15 Sept 2019 12:00 PM IST
एमी जीतने के बाद रेचल ब्लूम ने किया अपनी प्रेग्नेंसी का ऐलान
लॉस एंजेलिस, 15 सितम्बर (आईएएनएस)। अमेरिकन कॉमेडी सीरीज क्रेजी एक्स-गर्लफ्रेंडकी अभिनेत्री रेचल ब्लूम ने इस बात की घोषणा की है कि वह प्रेग्नेंट हैं।
वैरायटी डॉट कॉम के अनुसार, बेस्ट ऑरीजिनल म्यूजिक और लीरिक्स (गीत के बोल) के लिए एमी जीतने वाली ब्लूम ने शनिवार को क्रिएटिव आर्ट्स एमी अवॉर्ड्स के बैकस्टेज में इस खबर की घोषणा की। अभिनेत्री ने मजाक-मजाक में कहा कि उन्होंने इंस्टाग्राम पर इस न्यूज के बारे में बताने की योजना बनाई थी, लेकिन एमी पर इसे बताना उससे और भी ज्यादा बेहतर है।
एंटीडिप्रेसेंट्स आर सो नॉट ए बिग डील गाने के लिए ब्लूम ने एडम स्लेसिंगर और जैक डोल्गेन के साथ एमी जीता।
ब्लूम अपने अब तक के करियर में छह बार एमी के लिए नामांकित हुई हैं, लेकिन क्रेजी एक्स-गर्लफ्रेंड ने ही उन्हें सफलता दिलाई।
Created On :   15 Sept 2019 5:30 PM IST
Next Story