राधिका आप्टे का फेसबुक अकाउंट हुआ हैक, ट्वीट कर दिया ये मैसेज
डिजिटल डेस्क,मुंबई। अक्सर लोगों के सोशल मीडिया अकाउंट हैक करके उनके अकाउंट से उल्टे सीधे पोस्ट किए जाते हैं। ऐसा सिलेब्रिटीज के साथ भी होता है और इस बार हैकिंग का शिकार बनी हैं राधिका आप्टे। ये जानकारी खुद राधिका आप्टे ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर दी। राधिका ने लिखा कि "उनका फेसबुक अकाउंट हैक कर लिया गया है और कोई भी उन्हें मैसेंजर पर मैसेज ना करे।" उनका अकाउंट 26 अगस्त यानि शनिवार को हैक किया गया है।
हैकिंग का शिकार हुई और भी कई अभिनेत्रियां
इसके पहले नेहा शर्मा भी हैकिंग का शिकार हो चुकी हैं और उनके अकाउंट से न्यूड औरतों के फोटो भी शेयर किए गए थे। राधिका आप्टे को एक बोल्ड एक्ट्रेस के रुप में जाना जाता है और कुछ समय पहले आई Parched मूवी में उनकी दमदार एक्टिंग और बोल्ड सीन्स की खूब चर्चा हुई थी। रजनीकांत के साथ आई कबाली में भी राधिका ने शानदार अभिनय किया है। फिलहाल राधिका सैफ के साथ अपने अगली फिल्म "बाजार" की शूटिंग में व्यस्त हैं।
Created On :   27 Aug 2017 2:52 PM IST