फोन मिला के में जूती कसूरी को मॉडर्न ट्विस्ट देने की कोशिश की

Raftaar says Phone Mila Ke tried to give a modern twist to Juti Kasuri
फोन मिला के में जूती कसूरी को मॉडर्न ट्विस्ट देने की कोशिश की
रफ्तार फोन मिला के में जूती कसूरी को मॉडर्न ट्विस्ट देने की कोशिश की

डिजिटल डेस्क, मुंबई। रैपर रफ्तार का नया गाना फोन मिला के सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इसको लेकर सिंगर का कहना है कि उन्होंने लोक संगीत जूती कसूरी को मॉडर्न ट्विस्ट देने की कोशिश की है।

गाने के बारे में बात करते हुए रफ्तार ने कहा, इस म्यूजिकल पीस फोन मिला के लोक जूती कसूरी पर आधारित है, इसे हमने एक मॉडर्न ट्विस्ट देने का प्रयास किया है।

फोन मिला के रफ्तार द्वारा कंपोज किया गया है। इसके लिरिक्स भी रफ्तार ने ही लिखे है। इसमें उनका साथ सिंगर अकासा ने भी है।

अकासा ने कहा: रफ्तार के साथ काम करना हमेशा शानदार रहा है, जो मेरे सबसे पसंदीदा कलाकार होने के साथ-साथ बेहतरीन इंसान भी हैं। इस गाने के बारे में सबसे अच्छी बात यह है कि इसको कंपोज, लिरिक्स और आवाज रफ्तार ने दी हैं। मुझे उम्मीद है कि दर्शकों को यह पसंद आएगा।

इस गाने में एरोसा खान नजर आ रही हैं जिन्होंने बच्चन पांडे फिल्म के एक गाने में अक्षय कुमार के साथ कैमियो किया था।

(आईएएनएस)

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   27 April 2023 5:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story