हसल में अपने किरदार को लेकर तैयार हैं राघव जुयाल
- हसल में अपने किरदार को लेकर तैयार हैं राघव जुयाल
डिजिटल डेस्क, मुंबई । अभिनेता-डांसर राघव जुयाल आगामी फिल्म हसल में किरदार निभाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं, जिसमें वह संजय मिश्रा और रणवीर शौरी के साथ नजर आएंगे। फिल्म में अपनी भूमिका के बारे में बात करते हुए राघव ने कहा, यह कुछ ऐसा है, जिसे मैंने पहले कभी नहीं निभाया है। आपने मुझे अलग-अलग भूमिकाओं में देखा है, लेकिन इस बार यह आश्चर्यजनक होगा, क्योंकि मैं एक डार्क किरदार निभा रहा हूं।
फिल्म के विषय पर प्रकाश डालते हुए, अभिनेता ने कहा, मुझे लगता है कि हसल की अवधारणा बहुत ही अनोखी और अलग है। यह अंधेरा, संगीतमय और दिलचस्प है। यह हर इंसान के जीवन में मौजूद अंधकार के बारे में है। कुछ लोगों के साथ पनपने का साहस है। यह कुछ में खुद के अस्पष्ट हिस्सों को खोजने का साहस है। कुछ में बाहर खड़े होने और चंद्रमा की तरह चमकने की जद्दोजहद है, कुछ में बदले की आग है। यह चार जन्मों और उनके जीने के संघर्ष की एक ऊधम कहानी है। रवि सिंह द्वारा निर्देशित यह फिल्म दिसंबर में वाराणसी में फ्लोर पर जाने की उम्मीद है। इसमें तेजस्वी सिंह अहलावत, तरनजीत कौर और इश्तियाक खान भी हैं।
(आईएएनएस)
Created On :   30 Sept 2021 9:00 PM IST