राघव जुयाल ने स्क्रीन पर शैतान बनने की प्रक्रिया का किया खुलासा

Raghav Juyal revealed the process of becoming a devil on screen
राघव जुयाल ने स्क्रीन पर शैतान बनने की प्रक्रिया का किया खुलासा
राघव जुयाल ने स्क्रीन पर शैतान बनने की प्रक्रिया का किया खुलासा
हाईलाइट
  • राघव जुयाल ने स्क्रीन पर शैतान बनने की प्रक्रिया का किया खुलासा

मुंबई, 21 सितंबर (आईएएनएस)। अभिनेता व डांसर राघव जुयाल ने वेब सीरीज अभय 2 में विलेन की भूमिका निभाई है। इस निगेटिव रोल को निभाने के लिए उन्होंने कैसे खुद को तैयार किया, इसका उन्होंने खुलासा किया।

राघव ने कहा, एक अभिनेता के लिए संदर्भो को देखना बहुत खतरनाक होता है, क्योंकि अभिनय से मतलब किसी के व्यक्तिगत अनुभव से है कि वह उस विशेष क्षण में कैसा महसूस करता है और चरित्र के साथ कितनी सहानुभूति रखता है।

एबीसीडी 2 के अभिनेता ने कहा, मेरे मुताबिक, एक व्यक्ति न केवल शिल्प के बारे में सीखता है, बल्कि अभिनय करते समय वह खुद के बारे में काफी कुछ सीखता और अनुभव करता है। कई बार हम ऐसे रोल निभाते हैं, जिनके बारे में हमने कभी सपने में भी नहीं सोचा होता है। उदाहरण के लिए, जो चरित्र मैंने निभाया है, वह मुझसे अलग है, ऐसे में मुझे उसके काम और प्रतिक्रियाओं को समझने के लिए एक समानांतर विचार प्रक्रिया रखनी पड़ी।

8 एपिसोड की इस सीरीज में एक इन्वेस्टिगेटिव ऑफिसर के रूप में कुणाल खेमू नजर आते हैं। केन घोष द्वारा निर्देशित यह शो जी5 पर दिखाया जा रहा है।

एसडीजे/एसजीके

Created On :   21 Sept 2020 3:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story